Advertisement

श्रीनगर: अली कदल में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, ग्रेनेड फटने से दो घायल

श्रीनगर के अली कदल में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका, जिसमें दो लोगों के घायल होने की सूचना है. शुक्रवार को भी घाटी में दो आतंकी हमले हुए थे. जिसमें एक प्रवासी मजदूर की मौत हुई, जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.

आतंकियों की तलाश में जुटे सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में जुटे सुरक्षाबल
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 13 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

जम्मू-कश्मीर में पिछले दो दिनों में तीसरा आतंकी हमला हुआ है. शनिवार शाम को श्रीनगर के अली कदल में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला हुआ है. जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका, जिसमें दो लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सुरक्षाबलों ने इलाको की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनात स्थित बिजबेहरा और बांदीपोरा में भी आतंकी हमले हुए थे. जिसमें एक प्रवासी मजूदर की मौत हो गई थी, जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था.

श्रीनगर पुलिस ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी. ट्वीट में पुलिस ने लिखा, "अली जन रोड, ईदगाह पर सुरक्षा बलों की ओर आतंकवादियों द्वारा एक ग्रेनेड फेंका गया. इससे सीआरपीएफ का एक जवान मामूली रूप से जख्मी हो गया. अपराधियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है."

घाटी में नहीं थम रही टारगेट किलिंग 

बता दें कि घाटी में लगातार टारगेट किलिंग की जा रही है. शुक्रवार तड़के बांदीपोरा की अजस तहसील के सदुनारा गांव में आतंकियों ने एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान मोहम्मद जलील के पुत्र मोहम्मद अमरेज और बिहार निवासी के रूप में हुई है. 10 महीने में बिहार के 7 लोगों की हत्या कर दी गई है. 

Advertisement

प्रवासी मजदूर और सरकारी कर्मचारियों में खौफ 

कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग्स के कारण सरकारी कर्मचारी और प्रवासी मजदूर दहशत में देखे जा रहे हैं. आतंकियों द्वारा यहां पर टीवी आर्टिस्ट, बैंक मैनेजर को भी निशाना बनाया रहा है. पिछले महीनों में लगातार हो रही घटनाओं ने चिंता बढ़ा दी थी. तब 26 दिन में टारगेट किलिंग की 10 घटनाएं सामने आने के बाद अब वहां से पलायन भी शुरू हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement