Advertisement

जम्मू-कश्मीर: सोपोर आतंकी हमले में एक PSO समेत दो की मौत के बाद एक्शन, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

हमले में एक PSO समेत दो लोगों की मौत हो गई. हमले में बीडीसी चेयरपर्सन फरीदा खान गंभीर रूप से घायल हैं. इस हमले की जिम्मेदारी एक साल पुराने आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है. वहीं पुलिस ने लश्कर के दो आतंकियों के शामिल होने की बात कही है.

जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकी हमला (फाइल फोटो) जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकी हमला (फाइल फोटो)
अशरफ वानी
  • जम्मू,
  • 29 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:20 AM IST
  • हमले में एक PSO समेत दो लोगों की मौत
  • हमले में बीडीसी चेयरपर्सन फरीदा खान घायल

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सोमवार को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ. जानकारी के मुताबिक सोपोर में बीडीसी चेयरपर्सन फरीदा खान पर सोमवार को आतंकवादियों ने हमला कर दिया. इस हमले में एक PSO समेत दो लोगों की मौत हो गई. हमले में फरीदा खान गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि फरीदा खान को इलाके के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस हमले के बाद इलाके में  फोर्स तैनात कर दी गई है. 

Advertisement

इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फोर्स (टीआरएफ) ने ली है. टीआरएफ एक साल पुराना संगठन ही है. वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा के दो आंतकी शामिल थे. बताया जा रहा है कि आतंकियों के इलाके में ही छिपे होने की आशंकाएं जताई जा रही हैं. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेरेबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.  

4 पुलिसवाले भी सस्पेंड
सोपोर में हुए इस आतंकी हमले के बाद 4 पुलिसवालों को भी सस्पेंड कर दिया गया है. उन्हें आतंकी हमले के दौरान कोई एक्शन नहीं लेने की वजह से सस्पेंड किया गया है. पुलिस के मुताबिक, जब सोपोर में आतंकियों ने हमला किया, तब वहां ये 4 पुलिसवाले भी मौजूद थे, लेकिन इन्होंने उस समय कोई एक्शन नहीं लिया. इस वजह से उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. हमले के बाद कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने सोपोर पहुंचकर वहां के हालातों का जायजा लिया.

Advertisement

हाल ही में हुआ था सोपोर में हमला
हाल ही में जम्मू कश्मीर के सोपोर में एक और आतंकी हमला हुआ था. जिसमें उत्तरी कश्मीर के सोपोर जिले में आतंकियों ने एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था. पुलिस चौकी पर हुए इस आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस चौकी पर हुए इस आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement