Advertisement

J-K: पुलवामा में घर में छिपे आतंकियों से मुठभेड़, 2 आतंकी हुए ढेर

अवंतीपुरा में सुरक्षाबलों के घेरे में आया हिज्बुल कमांडर रियाज नाइकू और साथी सैफुल्ला मीर समेत तीनों आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. रविवार शाम पुलवामा के मालंगपुरा इलाके में दो से तीन आतंकियों के मौजूद होने की खबर के बाद सुरक्षाबलों ने इन्हें घेर लिया था.

अनंतनाग में पुलिस पार्टी पर आतंकी हमला अनंतनाग में पुलिस पार्टी पर आतंकी हमला
राम कृष्ण
  • श्रीनगर,
  • 03 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों से CRPF और पुलिस की मुठभेड़ जारी है. पुलवामा के बामनू इलाके में अब तक 2 आतंकी ढेर हो गए हैं. आतंकियों के खिलाफा ऑपरेशन जारी है. आतंकी घर में छिपे हैं.

वहीं अनंतनाग में पुलिस पार्टी पर आतंकी हमला हुआ है. अमरनाथ यात्रा के लिए तैनात थी पुलिस पार्टी. आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. हमले में पुलिस का एक जवान शहीद हो गया है. कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है.

Advertisement

वहीं इससे पहले अवंतीपुरा में सुरक्षाबलों के घेरे में आया हिज्बुल कमांडर रियाज नाइकू और साथी सैफुल्ला मीर समेत तीनों आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. रविवार शाम पुलवामा के मालंगपुरा इलाके में दो से तीन आतंकियों के मौजूद होने की खबर के बाद सुरक्षाबलों ने इन्हें घेर लिया था. आतंकियों के खिलाफ सेना, पुलिस और CRPF का संयुक्त अभियान जारी रहा. किसी तरह की कोई मुठभेड़ नहीं हुई. बताया जा रहा है कि आतंकी मौका देखकर फरार हो गए.

इससे पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए थे. इस ऑपरेशन में टॉप लश्कर कमांडर बशीर लश्करी मारा गया था. इसके अलावा क्रॉस फायरिंग में दो नागरिकों की भी मौत हो गई थी, जिसमें एक महिला थी. इसके अलावा कई घायल हो गए थे. सुरक्षाबलों ने एसएचओ फिरोज डार की शहादत के जिम्मेदार टॉप लश्कर कमांडर आतंकी बशीर लश्करी को घेर लिया था. ऑपरेशन में मारे गए दूसरे आतंकी का नाम आजाद मलिक था.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement