Advertisement

J-K: आयकर विभाग ने श्रीनगर में मारा छापा, इनकम टैक्स मामले में एक्शन

आयकर विभाग ने श्रीनगर के एक ग्रुप के तीन लोगों के यहां गुरुवार को छापेमारी और जब्ती की कार्रवाई की. 15 आवासीय और कारोबारी ठिकानों पर छापेमारी की गई जिसमें 14 श्रीनगर और एक दिल्ली में शामिल है.

श्रीनगरमें 14 स्थानों पर हुई छापेमारी श्रीनगरमें 14 स्थानों पर हुई छापेमारी
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:18 AM IST
  • एक ग्रुप के तीन लोगों के यहां छापेमारी
  • श्रीनगर में 14, दिल्ली में एक जगह छापे
  • इनकम टैक्स नहीं भरने का मामला पता चला

आयकर विभाग ने श्रीनगर के एक ग्रुप के तीन लोगों के यहां गुरुवार को छापेमारी और जब्ती की कार्रवाई की. 15 आवासीय और कारोबारी ठिकानों पर छापेमारी की गई, जिसमें 14 श्रीनगर और एक दिल्ली में शामिल है.  

यह ग्रुप श्रीनगर में कई कारोबार करता है. मसलन रियल एस्टेट, कंस्ट्रक्शन, होटल उद्योग, हस्तशिल्प, कालीन उद्योग, वाणिज्यिक और आवासीय परिसरों का निर्माण और किराये पर देने संबंधित आदि काम-धंधा शामिल है. 

Advertisement

सर्च अभियान के दौरान बेहिसाब नकदी की जब्ती की गई. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान 1.82 करोड़ की नकदी और 74 लाख रुपये की कीमत की ज्वैलरी जब्त की गई. इस दौरान कुल अघोषित निवेश और 105 करोड़ रुपये के नकद लेनदेन का पता चला.

आयकर विभाग की तरफ से जारी बयान के मुताबिक इस ग्रुप के पास श्रीनगर में 75000 वर्ग फीट का एक मॉल है. हालांकि संबंधित आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया गया है. इसके लिए जम्मू-कश्मीर राज्य भूमि (व्यवसायियों के स्वामित्व का अधिकार), 2001 जिसे रोशनी अधिनियम के रूप में जाना जाता है, के तहत राज्य सरकार कौड़ी के भाव जमीन ली गई थी. 

देखें: आजतक LIVE TV

सर्च अभियान के दौरान इस मॉल से जुड़े 25 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश का पता चला जिसका कोई हिसाब किताब नहीं है. इस ग्रुप ने श्रीनगर में 6 रेसिडेंशियल टॉवर भी बनाए हैं. इनमें दो टॉवर्स में करीब 50 फ्लैट्स हैं जिनका निर्माण पूरा हो चुका है जबकि बाकी का निर्माण कार्य जारी है. इससे जुड़ा हुआ भी इनकम टैक्स रिटर्स अभी फाइल नहीं किया गया है. प्रथम दृष्टया इसमें 20 करोड़ रुपये के निवेश को लेकर कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement