Advertisement

J-K: त्राल में मुठभेड़ जारी, 2 जवान शहीद, एक आतंकी मारा गया

जम्मू-कश्मीर के त्राल में मंगलवार सुबह भारतीय सेना ने आतंकियों को घेरा, यहां जैश के दो से तीन आतंकी हो सकते हैं. इस एनकाउंटर के दौरान दो जवान शहीद हो गए हैं. वहीं एक आतंकी को मार गिराया गया है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
अशरफ वानी
  • त्राल,
  • 24 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

एक तरफ जहां बॉर्डर पर भारतीय सेना ने पाकिस्तानी जवानों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. तो वहीं दूसरी तरफ कश्मीर के त्राल में आतंकियों को घेर लिया गया है. जम्मू-कश्मीर के त्राल में मंगलवार सुबह भारतीय सेना ने आतंकियों को घेरा, यहां जैश के दो से तीन आतंकी हो सकते हैं.

इस एनकाउंटर के दौरान एक सेना का जवान और एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है. बताया जा रहा है कि जवान के सिर में गोली लगी थी. उसे फौरन इलाज के लिए आर्मी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. एक आतंकी को मार गिराया गया है.

Advertisement

आपको बता दें कि अप्रैल की शुरुआत में ही घाटी में एक बड़ा एनकाउंटर हुआ था. शोपियां में 11 आतंकी मारे गए थे, वहीं अनंतनाग में एक आतंकी ढेर किया गया था. इस ऑपरेशन में 3 जवान शहीद हुए थे. एनकाउंटर के बाद साउथ और सेंट्रल कश्मीर में काफी तनाव हुआ था. इस तनाव में 5 नागरिकों की मौत हुई थी, वहीं 50 से अधिक घायल हुए थे.

गौरतलब है कि मंगलवार सुबह ही जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर भारतीय सेना ने बड़ी कार्रवाई की है. जम्मू बॉर्डर के राजौरी एरिया के उस पार गोलीबारी के दौरान करीब पांच पाकिस्तानी जवानों को ढेर कर दिया गया है. ये सभी क्षति भारत की जवाबी फायरिंग में पाकिस्तान को हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement