Advertisement

जम्मू-कश्मीर में तीन बच्चों की मौत से सनसनी, गड्ढे में पड़ी मिली दो बच्चियों की लाश

जम्मू-कश्मीर में तीन बच्चों की लाश मिलने के बाद सनसनी मच गई. दरअसल दो अलग-अलग घटनाओं में दो लड़कियों और एक लड़के की मौत हो गई. पहली घटना सांबा जिले के बाड़ी ब्राह्मणा क्षेत्र के लोअर बीरपुर में हुई, जहां आसिया (10) और ताहिरा (9) नामक दो लड़कियों के शव एक गड्ढे से बरामद किए गए. दूसरी घटना जम्मू के बाहरी इलाके बिश्नाह क्षेत्र के पटयारी में हुई, जहां एक स्कूटी और सेना के क्रेन के बीच टक्कर में नौ साल के प्रणव शर्मा की मौके पर ही मृत्यु हो गई.

यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है. यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है.
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 02 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में हाल ही में हुई दो अलग-अलग घटनाओं में तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. पहली घटना में, दो नाबालिग लड़कियों के शव बारिश के पानी से भरे एक गड्ढे में पाए गए, जबकि दूसरी घटना में, एक नौ साल के लड़के की सड़क दुर्घटना में जान चली गई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पहली घटना सांबा जिले के बाड़ी ब्राह्मणा क्षेत्र के लोअर बीरपुर में हुई, जहां आसिया (10) और ताहिरा (9) नामक दो लड़कियों के शव एक गड्ढे से बरामद किए गए. 

Advertisement

ये लड़कियां दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले की घुमंतू परिवारों से थीं और शनिवार शाम को अपने पशुओं को चराने गई थीं. शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की, लेकिन वो नहीं मिलीं. 

रविवार को उनके शव पानी से भरे गड्ढे से मिले. शुरुआती जांच में यह संभावना जताई गई है कि दोनों लड़कियां गलती से गड्ढे में गिर गईं और डूबने से उनकी मौत हो गई. मृत्यु के वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चलेगा.

दूसरी घटना जम्मू के बाहरी इलाके बिश्नाह क्षेत्र के पटयारी में हुई, जहां एक स्कूटी और सेना के क्रेन के बीच टक्कर में नौ साल के प्रणव शर्मा की मौके पर ही मृत्यु हो गई. प्रणव अपने पिता के साथ स्कूटी पर सवार था, जब यह दुर्घटना हुई. दुर्घटना में प्रणव के पिता घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement