Advertisement

जम्मू कश्मीर: उधमपुर में दो पुलिसकर्मियों के शव मिले, रंजिश में एक-दूसरे को मारी गोली

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में दो पुलिसकर्मियों के शव मिले हैं. अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह उधमपुर जिले में दो पुलिसकर्मी गोली लगने से मृत पाए गए. घटना के पीछे आपसी रंजिश को कारण माना जा रहा है.

उधमपुर में दो पुलिसकर्मियों के शव मिले (प्रतीकात्मक फोटो) उधमपुर में दो पुलिसकर्मियों के शव मिले (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • उधमपुर,
  • 08 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में दो पुलिसकर्मियों के शव मिले हैं.  अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह उधमपुर जिले में दो पुलिसकर्मी गोली लगने से मृत पाए गए. घटना के पीछे आपसी रंजिश को कारण माना जा रहा है.

अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे जिला मुख्यालय में काली माता मंदिर के बाहर पुलिस वैन में गोलियों से छलनी पुलिसकर्मियों के शव पड़े देखे गए. उन्होंने बताया कि पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चला है कि दोनों पुलिसकर्मियों की मौत एक-दूसरे पर गोली चलाने के बाद हुई. फिलहाल विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement