Advertisement

जम्मू के राजौरी में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में मार गिराए दो आतंकी, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

जम्मू के राजौरी में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में दो आतंकियों को ढेर कर दिया. सेना और एसओजी की टीम को रविवार की रात को आतंकियों की घुसपैठ का इनपुट मिला था जिसके बाद सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया गया था. चारों तरफ से घिरने के बाद आतंकियों ने पूरी रात भीषण गोलीबारी की जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में जवानों ने उन्हें मार गिराया.

यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • जम्मू,
  • 09 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST

जम्मू में सुरक्षाबलों ने एक एनकाउंटर में दो आतंकियों को ढेर कर दिया. सोमवार को राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास मुठभेड़ में ये दोनों आतंकी मारे गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि मृत आतंकियों से भारी हथियार बरामद किए गए हैं.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि रविवार देर रात नौशेरा सेक्टर के लाम इलाके में सतर्क जवानों ने आतंकवादियों को सीमा पार कर इस तरफ घुसने की कोशिश करते हुए देखा जिसके बाद गोलीबारी शुरू हुई थी. 

Advertisement

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं जो तीन फेज में होगा. इसके लेकर सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. वहीं इस एनकाउंटर को लेकर सेना के पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने कहा, जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में, सेना ने नौशेरा सेक्टर में आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को सफलतापूर्वक विफल कर दिया.

मारे गए आतंकियों से हथियारों का जखीरा बरामद

उन्होंने कहा कि 30 अगस्त के बाद से नौशेरा सेक्टर के आसपास आतंकवादियों की मौजूदगी का इनपुट मिला था. इसके बाद से घुसपैठ के सभी संभावित मार्गों को निगरानी में रखा गया था. अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र की निगरानी जमीन और आसमान दोनों से की जा रही है.

पीआरओ ने बताया कि इलाके में सघन पेट्रोलिंग को बढ़ा दी गई है और आतंकवादी घुसपैठ को रोकने के लिए प्रमुख इलाकों में सैनिकों को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि 8 सितंबर की रात करीब 7.30 बजे निगरानी टीमों को इलाके में कुछ लोगों की संदिग्ध हरकत का पता चला था जिसके बाद ऑपरेशन लॉन्च किया गया था.

Advertisement

पूरी रात होती रही गोलीबारी

अधिकारी ने कहा आतंकियों का पता चलते ही दोनों तरफ से भारी गोलीबारी शुरू हो गई जो रात भर होती रही. आतंकवादियों पर नजर रखने के लिए यूएवी, नाइट विजन कैमरे और अन्य निगरानी उपकरणों का इस्तेमाल किया गया. उन्होंने बताया कि आखिरकार गोलीबारी में जवान दोनों आतंकवादियों को ढेर करने में सफल हो गए.

लेफ्टिनेंट कर्नल बर्तवाल ने कहा कि इसके बाद 9 सितंबर की सुबह किसी अन्य खतरे से निपटने के लिए एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. उन्होंने कहा मारे गए आतंकियों से दो एके-47 राइफल,  एम-4 राइफल और एक पिस्तौल सहित युद्ध जैसे भंडार का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement