Advertisement

कश्मीर की यूक्रेनी बहू ने लगाई प्रधानमंत्री मोदी से गुहार, कहा- रूस और यूक्रेन के बीच दखल दें

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को 9 दिन हो गए हैं, लेकिन युद्धविराम को लेकर तस्वीर अब तक साफ नहीं हुई है. ऐसे में कश्मीर में रहने वाली यूक्रेनी बहू ने यूक्रेन में रहने वाले अपने परिवार और देश को लेकर पीएम मोदी से अपील की है.

आसिया 5 साल पहले कश्मीर आई थीं आसिया 5 साल पहले कश्मीर आई थीं
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST
  • 5 साल पहले यूक्रेन को छोड़कर कश्मीर आईं आसिया
  • बोलीं- हमले रोकने के लिए असर और रसूख का इस्तेमाल करें पीएम

रूस और यूक्रेन के बीच 9वें दिन भी जंग जारी है. जगह-जगह तबाही का मंजर है. ऐसे में यूक्रेन की एक महिला, जो कश्मीर की बहू बनकर रह रही है, वह बहुत परेशान है. उसने प्रधानमंत्री मोदी से यूक्रेन को रूस के युद्ध से बचाने की अपील की है.

दरअसल, दक्षिणी कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल के एक छोटे से गांव में आसिया पिछले 5 साल से अपने परिवार के साथ रह रही हैं. आसिया, जो पहले यूक्रेन की रहने वाली अलीज़ा थीं, अब कश्मीर की बहू हैं. 

Advertisement
मायके को लेकर परेशान हैं आसिया

जब पति बिलाल अहमद यूक्रेन में रहते थे, तब उन्होंने अलीज़ा से शादी कर ली थी. शादी के बाद, दोनों मियां-बीवी कश्मीर आ गए और यहीं रहने लगे. अलीज़ा ने कश्मीर आने के बाद इस्लाम कुबूल करके अपना नाम आसिया रख लिया. अब आसिया के दो बच्चे भी हैं. 

5 साल पहले यूक्रेन को छोड़कर कश्मीर आईं आसिया पिछले कई दिनों से बहुत परेशान हैं, क्योंकि उनके माता-पिता अब भी यूक्रेन में हैं, जिसपर रूस हर दिन कहर बरपा रहा है. अपने माता-पिता की सलामती को लेकर परेशान आसिया ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी से फरियाद की है. 

पीएम मोदी से गुहार लगाई है

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि वह यूक्रेन की तबाही को रोकने के लिए दखल दें. उनका कहना है कि पीएम मोदी यूक्रेन में रूस की तरफ से हो रहे हमलों को रोकने के लिए अपने असर और रसूख का इस्तेमाल करें. 

Advertisement

आसिया भले ही कश्मीर में रहती हैं, लेकिन यूक्रेन में चल रहे युद्ध की वजह से उनका पूरा ध्यान यूक्रेन में अपने रिश्तेदारों और अपने देश पर ही टिका हुआ. यूक्रेन की तबाही को देखकर वह बहुत दुखी हैं क्योंकि आज उनका अपना देश तबाह हो रहा है, वह जगह है जहां पर वह पली और बड़ी हुई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement