Advertisement

...जब लद्दाख से दिल्ली गोभी लाते थे पीएम नरेंद्र मोदी

PM Narendra Modi in Ladakh लद्दाख में एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अपने उन दिनों को याद जब वह एक कार्यकर्ता के रूप में वहां पहुंचते थे. अपने अतीत को याद करते हुए ही पीएम मोदी ने यहां से जुड़ा एक किस्सा सुनाया.

लद्दाख में पीएम मोदी लद्दाख में पीएम मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

लद्दाख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम ने बताया कि कैसे वो लद्दाख से दिल्ली गोभी लेकर आया करते थे. दरअसल, पीएम मोदी अपने संबोधन में किसान सम्मान निधि योजना का जिक्र कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा, 'जब मैं संगठन का काम करता था तो दिल्ली से यहां आना-जाना लगा रहता था. इस दौरान संगठन के लोग मुझसे एक ही चीज की डिमांड करते थे कि साहब लगेज का जो खर्चा होगा हम दे देंगे, लेकिन आप वहां से गोभी उठाकर ले आना. मैं भी यहां से काफी सब्जी ले जाता था, जो कि उन परिवारों को बड़ा अच्छा लगता था.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेह-लद्दाख के अनेक किसान परिवारों को भी होने वाला है. सरकार ने फैसला लिया है कि जिन किसानों के पास 5 एकड़ से कम जमीन है, उनके बैंक खाते में सीधे 6 हजार रुपए हर वर्ष केंद्र सरकार ट्रांसफर करेगी. पीएम मोदी ने कहा, 'बजट में अनुसूचित जनजाति वेलफेयर के लिए लगभग 30% की बढ़ोतरी की गई है और दलितों के विकास के लिए लगभग 35% अधिक बजट का आवंटन इस बार किया गया है.'

पीएम ने कहा, 'केंद्र सरकार देशभर में विकास की पंचधारा, यानि बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई, सुनिश्चित करने में जुटी हुई है. लेह-लद्दाख और कारगिल में भी इन सभी सुविधाओं को मजबूत करने का प्रयास चल रहा है.' उन्होंने बताया कि लद्दाख में टूरिज्म के विकास के लिए एक और कदम सरकार ने उठाया है और 5 नए ट्रेकिंग रूट को खोलने का निर्णय लिया है. इससे यहां आने वाले पयर्टक पूरा समय लेकर अपनी यात्रा का आनंद ले पाएंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हम लटकाने और भटकाने की संस्कृति देश पीछे छोड़ चुके हैं और हमारी सरकार तेजी से काम करना जानती है. केंद्र सरकार, 'सबका साथ- सबका विकास' के मूल मंत्र पर काम कर रही है. देश का कोई भी व्यक्ति, कोई भी कोना विकास से अछूता ना रहे इसके लिए पिछले साढ़े चार साल से हम लगातार काम कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement