जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ दो मुठभेड़ों में 3 अफसर और एक जवान शहीद हो गए हैं. अफसरों में सेना के एक कर्नल, एक मेजर और पुलिस के एक DSP शामिल हैं. अनंतनाग में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चला दी और कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट को शहीद कर दिया. सेना और पुलिस अब दोनों पाकिस्तानी आतंकवादियों के सफाए के लिए ऑपरेशन चला रही है जो उनके मारे जाने तक जारी रहेगा.
Three officers and one soldier have been martyred in two encounters with terrorists in Jammu and Kashmir. The officers include a Colonel of the Army, a Major and a DSP of Police. During the search operation in Anantnag, terrorists opened fire on the security forces and martyred Colonel Manpreet Singh, Major Ashish Dhonak and DSP Humayun Bhat.