दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग के 11 वर्षीय अदीबा रियाज जम्मू-कश्मीर की सबसे छोटी लेखर बनी है. अदीबा रियाज ने अपनी किताब 'जील ऑफ पेन 'न सिर्फ पब्लिश की है. बल्कि ये किताब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध हैं. अदीबा को ये शोक तब जागा जब लॉकडाउन में पूरी तरह से हर कुछ बंद थी. और उन्होंने किताब लिखनी की सोची. और प्रोत्साहन तब मिला जब 2019 में जिला प्रशासन ने उन्हें निबंध लेखन प्रतियोगिता में सम्मानित किया. देखें आज तक संवाददाता अशरफ वानी की ये खास रिपोर्ट.