कश्मीर में रविवार से जारी बर्फबारी 4 दिन बाद कुछ थम तो गई है लेकिन बर्फीले तूफानों को कहर कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में देखने को मिल रहा है. गुरेज के डावर इलाके में एक बर्फीले तूफान यानी स्नो-एवलांच तो आया है, लेकिन खुशकिस्मती से इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. इसपर ज़्यादा जानकारी दे रहे हैं आजतक संवाददाता अशरफ वानी.