इस साल की अमरनाथ यात्रा में 25 दिन बीत चुके हैं और इन दिनों में 3 लाख से भी अधिक श्रद्धालु यात्रा कर चुके हैं. 8 जुलाई को जो अमरनाथ यात्रा के दौरान बादल फटने से खौफनाक मंजर देखने को मिला था. जिसके बाद आशंका थी कि इसके बाद श्रृद्धालुओं में खौफ बन जाएगा और अमरनाथ यात्रा पर इसका प्रभाव पड़ेगा. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. अमरनाथ यात्रा पर लोगों का आना-जाना पहले की तरह जारी है. हर रोज करीब 10 हजार श्रद्धालु अमरनाथ यात्र करने जाते हैं. देखें क्या है श्रद्धालुओं के मन की बात.