आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. घाटी में बढ़ते आतंकी घटनाओं के बीच सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा करने अमित शाह कश्मीर में हैं. गृहमंत्री बनने और आर्टिकल 370 हटने के बाद ये पहली बार है जब शाह कश्मीर दौरे पर गए हैं. लेकिन गृहमंत्री के पहुंचने से पहले ही घाटी में मौसम बिगड़ता दिखा और अचानक ठंड बढ़ गयी. गुलमर्ग में भारी बर्फबारी और श्रीनगर में बारिश की वजह से आज यहां तापमान काफी गिर गया है. शुक्रवार शाम से ही जबरजस्त बारिश हो रही है. जम्मू-कश्मीर के साथ ही लद्दाख में भी मौसम काफी बदल गया है. बिगड़ा मौसम गृह मंत्री के कार्यक्रम में खलल डाल सकता है. देखें लद्दाख से अशरफ वानी की ये रिपोर्ट.