भारतीय सेना ने कल जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया. कश्मीर में नियंत्रण रेखा से सटे इलाके में पिछले 48 घंटे से सेना का सर्च ऑपरेशन चल रहा है. सोमवार सुबह सेना का एक पोस्ट है जहां पर घुसने की कोशिश हुई थी और घुसपैठ की कोशिश में सेना के सूत्रों का कहना है की कई घुसपैठिये इलाके में दाखिल होने में कामयाब रहे. इस दौरान सेना का एक जवान भी घायल हुआ था जिसके बाद से सेना का ऑपरेशन जारी है. तलाशी अभियान में पैरा कमांडो का एक दस्ता भी शामिल है. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर उड़ी और बारामुला के विभिन्न हिस्सों में इंटरनेट और मोबाइल फोन सेवा बंद कर दी हैं. देखें आजतक संवाददाता अशरफ वानी की ये रिपोर्ट.