भारतीय जनता पार्टी के वरीष्ठ नेता रविन्द्र रैना ने कांग्रेस और नेशनल कान्फरेन्स पर जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद के एजेंडे को दोबारा जिंदा करने की कोशिश का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि धारा 370 को लेकर वापसी की बात करना देशद्रोही एजेंडा है. रैना ने इसे कांग्रेस और नेशनल कान्फरेन्स की साजिश बताया और कहा कि उनकी पार्टी इसे नहीं चलने देगी. उन्होंने जोर दिया कि धारा 370 को वापस नहीं लाया जा सकता.