नए साल की पूर्व संध्या पर बीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. कड़कड़ाती ठंड और घने कोहरे के बावजूद बीएसएफ के जाँबाज़ जवान पूरी मुस्तैदी से सीमा की निगरानी कर रहे हैं. दुश्मन की किसी भी साजिश को नाकाम करने के लिए उच्चतम स्तर की चौकसी बरती जा रही है. जम्मू-कश्मीर के पूरे क्षेत्र में विशेषकर अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. महिला बीएसएफ कर्मी भी पूरी मुस्तैदी से सीमा पर तैनात हैं और देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभा रही हैं.