Home Ministry द्वारा नया Notification जारी किया गया है. इससे Jammu & Kashmir में Land Buy करना अब Ladakh और Himachal से भी Easier हो गया है. अब India के किसी भी हिस्से का कोई भी व्यक्ति Land Buy कर सकता है. इसके पहले तो Kashmir में हालत यह थी कि Out of state Marriage करने वाली राज्य की कोई महिला भी चाहे तो वहां जमीन या फ्लैट नहीं खरीद सकती थी.