चिनार का पेड़ कश्मीर की सबसे बड़ी पहचानों में से एक है. कश्मीर में करीब 30 हजार चिनार के पेड़ हैं. चिनार के पेड़ इसलिए भी जरूरी हैं क्योंकि इन से ऑक्सीजन मिलती है. बताया जाता है कि एक चिनार का पेड़ 100-150 लीटर ऑक्सीजन बनाता है और कार्बन सोक लेता है. देखें वीडियो.