जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को फिर से लागू करने के प्रस्ताव के खिलाफ बीजेपी विधायकों ने एक बार फिर विधानसभा में जोरदार प्रदर्शन किया. बीजेपी के विधायक नारेबाजी करते हुए वेल में उतर आए और पाकिस्तान का एजेंडा नहीं चलेगा का नारा लगाया. इसी प्रदर्शन के कारण सभा के स्पीकर ने 12 विधायकों को मार्शल के जरिए सदन के बाहर निकलवा दिया. सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि सत्र छोटा है लेकिन ऐतिहासिक.