जम्मू कश्मीर के अनंतनाग से आज राहुल गांधी ने यात्रा शुरु की. इस बीच राहुल की सुरक्षा को लेकर सियासत जारी है. जम्मू कश्मीर के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा है कि सुरक्षा में कोई चूक नहीं की गई है. सिक्यूरिटी में शामिल 25 कंपनियां तैनात हैं. आज यात्रा में प्रियंका गांधी और महबूबा मुफ्ती ने शिरकत की. राहुल ने आज अवंतीपोरा से यात्रा शुरू की. पुलवामा के रास्ते यात्रा पंथा चौक तक जाएगी.
Mehbooba Mufti joined Rahul Gandhi in Bharat Jodo Yatra on Saturday. Mufti Along with a number of women, are walking with Congress MP Rahul Gandhi from Jammu and Kashmir's Awantipora as the Bharat Jodo Yatra resumed on Saturday.