जम्मू कश्मीर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शुक्रवार को रोक दी गई. यात्रा बनिहाल से शुरू हुई थी लेकिन काजीगुंड में एंट्री के सिर्फ 1 किमी बाद ही रोक दी गई. उमर अब्दुल्ला भी राहुल के साथ चल रहे थे. पुलिस राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला को गाड़ी में बैठाकर अनंतनाग ले गई. इस पर क्या बोले कांग्रेस नेता जयराम रमेश, देखें.
Rahul Gandhi's Bharat Jodo Yatra in Jammu and Kashmir was stopped on Friday due to 'security lapse.' Omar Abdullah was also walking with Rahul. Watch what Congress leader Jairam Ramesh said on this.