कश्मीर में ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. कड़ाके की ठंड की वजह से जनजीवन प्रभावित हो गया है. कश्मीर में साफ मौसम के बीच पारा गिरने का सिलसिला जारी है. घाटी के अधिकांश जिलों में तापमान में गिरावट आई है. यहां न्यूनतम पारा सामान्य से 2 से 3 डिग्री नीचे चला गया है. सर्द हवाओं ने परेशानी बढ़ाई है. राजधानी श्रीनगर में बीती रात के न्यूनतम 2.3 डिग्री सेल्सियस पारे के साथ सीजन की अब तक की सबसे सर्द रात बीती. बारिश न होने से खुश्क सर्दी में इजाफा हुआ है. इसीपर देखें आजतक संवाददाता अशरफ वानी की ये रिपोर्ट.