जम्मू और कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले में मारे गए आर्किटेक्ट शशि भूषण अबरोल का परिवार शोक में डूबा है. उनकी पत्नी ने बताया कि उन्होंने करवाचौथ का व्रत रखा था और चंद्रमां के दर्शन के बाद लगातार पति शशि से वीडियो कॉल पर बात करने का प्रयास किया, पर शशि ने कॉल नहीं उठाई. इस दर्दनाक घटना में उनकी 5-6 साल की मासूम बेटी ने टीवी पर कहा कि वो रोते हुए बोली कि आतंकवादी बहुत गंदे हैं क्योंकि उन्होंने मेरे पापा को मारा है. इस हमले ने परिवार के साथ पूरे समाज को भी झकझोर कर रख दिया है.