वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर कांग्रेस की पहली प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, गुलाम नबी आजाद ने गलत वक्त पर साथ छोड़ा. उन्होंने ऐसे वक्त पर इस्तीफा दिया, जब कांग्रेस बीजेपी से महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर लड़ रही है. वहीं, इस पर आजतक से खास बातचीत में फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि 'उन्होंने सारी जिंदगी कांग्रेस की दी और वतन के लिए काम किया'.