जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से बर्फबारी हो रही है. जिससे जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कनेक्शन टूट गया है. भारी बर्फबारी से सड़कों पर बर्फ की मोटी लेयर बन गई है. कहीं-कहीं हिमस्खलन भी हो रहा है. बर्फ के पहाड़ के दरकने से लोग दहशत में आ गए. गुरेज में बर्फ नदी की तरह पहाड़ से नीचे हाइवे तक आ गई. खैरियत ये रही कि जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.
Avalanche strikes Jammu-Kashmir's Gurez. No casualties took place. Authorities issued a warning for higher areas of the state, to be careful in the coming days. Watch the video to know more.