जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी होने की संभावना है, जिससे ठंड तेज हो सकती है. राजधानी दिल्ली, लखनऊ, पटना और भोपाल सहित पूरे उत्तर भारत में भीषण ठंड का असर देखा जा रहा है. इसके अलावा, दिल्ली-NCR में बारिश भी हो सकती है जो ठंड को और बढ़ा सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. इस मौसम में घर से बाहर निकलने वालों को खास ध्यान रखने की जरूरत है. भारत के इन हिस्सों में ठंड का यह प्रकोप कई सामान्य जनजीवन को प्रभावित कर सकता है.