जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में पिछले 10 दिनों से आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है. सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने कई बार आतंकियों को घेरा है. पंचतीर्थी इलाके में बीती रात फिर मुठभेड़ हुई. सुरक्षा बल हवाई निगरानी और खोजी कुत्तों की मदद से आतंकियों की तलाश कर रहे हैं. माना जा रहा है कि जैश-ए-मोहम्मद के 7-8 आतंकी इलाके में छिपे हुए हैं.