जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबल के जवानों ने एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया है. कामरान भाई उर्फ हनीस नाम का ये आतंकी जैश ए मोहम्मद से जुड़ा हुआ था. ये आतंकी जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और शोपियां में एक्टिव था. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक कारपिन एरिया की घेराबंदी की गई थी इसके बाद आतंकी और जवानों के बीच मुठभेड़ चली और जवानों ने आतंकी को ढेर कर दिया.
A Pakistani terrorist has been killed by security forces in Shopian, Jammu and Kashmir. This terrorist named Kamran Bhai alias Hanis was associated with Jaish-e-Mohammed. Watch this video to know more.