कश्मीर में इस बार भीषण बर्फबारी भले ही स्थानीय लोगों के लिए यह परेशानियां लेकर आई हो, लेकिन पर्यटकों के लिए यह मौसम सबसे ज्यादा बेहतर माना जाता है. कश्मीर में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुलमर्ग में विंटर फेस्टिवल का भी आयोजन किया गया है. इस दौरान कई तरह के मजेदार कार्यक्रमों का भी संचालन किया जा रहा है. जम्मू कश्मीर प्रशासन ने राज्य में टूरिस्टों की संख्या बढ़ाने के लिए फेस्टिवल में फिल्मी सितारों को भी आमंत्रित किया है. देखिए आजतक संवाददाता अशरफ वानी की रिपोर्ट.