जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हुए धमाके की जांच अब टेरर एंगल से शुरू हो गई है. इस मामले की जांच के लिए NIA की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. सूत्रों के मुताबिक एयरफोर्स पेट्रोल टीम ने ड्रोन से आईईडी गिरते भी देखा था. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी होना है. दूसरी ओर एयरफोर्स ने अंबाला, पठानकोट और अवंतिपोरा एयरफोर्स स्टेशन को हाईअलर्ट कर दिया है. देखें वीडियो.
In a major security scare, powerful explosions rock Jammu Air force station in the early hours of Sunday. Two back-to-back low-intensity explosions within a gap of 5 minutes rock the high-security technical area. Terror angle will be probed in the Jammu IAF airport blast. NIA team at the spot. Watch the video to know more.