जम्मू में आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए केंद्रीय एंजेसियां अलर्ट हो गई हैं. बुधवार को गृह मंत्रालय ने आदेश दिया कि सीआरपीएफ की 18 कंपनियों की पुंछ और राजौरी में तैनाती होगी. दिल्ली से 1000 जवान भेजे जा रहे हैं. राजौरी जिले में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के बाद ये फैसला लिया गया है. देखें ये वीडियो.
In view of the danger of terrorist attack in Jammu, the central agencies have been alerted. On Wednesday, the Ministry of Home Affairs ordered that 18 companies of CRPF would be deployed in Poonch and Rajouri. Watch this video for more.