जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के खिलाफ चार दिनों से सेना का ऑपरेशन चल रहा है. शनिवार को सेना ने ड्रोन से हमले किए. कोकरनाग के जंगलों में छिपे आतंकियों की चौतरफा घेराबंदी की गई है. नॉर्थेर्न कमान चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचे पर पूरे ऑपेरशन का जायजा लिया. देखें ये वीडियो.
Army's anti-terrorist operation is going on in Jammun Kashmir's Anantnag for four days. On Saturday, the army carried out drone attacks. Northern Command Chief Lieutenant General Upendra Dwivedi reached Ground Zero and took reviewed the operation. Watch this video