नए साल (1 जनवरी) पर जम्मू-कश्मीर के राजौरी और श्रीनगर के जदीबल इलाके में आतंकियों ने हमला किया था. आतंकवादियों ने राजौरी में हिंदू परिवारों पर फायरिंग की थी, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. साथ ही 7 लोग घायल हो गए थे. आज राजौरी में अंतिम संस्कार किया गया जिसमें भारी भीड़ दखी गई. लोगों में गम और गुस्सा था. देखें ये वीडियो.
A large number of people gathered to attend the last rites of six civilians killed in Dhangri village terrorist attack on Sunday. Four civilians, including a father-son duo, were gunned down by terrorists who barged into their homes in Dhangri village on Sunday night.