जम्मू कश्मीर के डोडा में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में 5 जवान शहीद हुए हैं. शहीदों में सेना के एक अधिकारी भी शामिल हैं. ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू की, जिसमें 5 जवान जख्मी हुए. इस हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर नामक आतंकी संगठन ने ली है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आर्मी चीफ से बात की है और ऑपरेशन की जानकारी ली है. इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है और हेलिकॉप्टर से निगरानी रखी जा रही है.