कश्मीर एक बाऱ लहूलुहान हुआ है. सख्ती से बौखलाए आतंकियों ने स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल और टीचर की हत्या कर दी. 5 दिनों में आतंकियों ने 7 लोगों की जान ली. एक बार फिर नए संगठन TRF ने हत्या की जिम्मेदारी ली. दो दिन पहले ही आतंकियों ने एक के बाद एक तीन लोगों की हत्या कर दी थी. इनमें कश्मीरी पंडित और श्रीनगर के जाने-माने दवा कारोबारी बिंद्रू भी शामिल हैं. इन हत्याओं के बाद आज जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है कि आतंकी घाटी का सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ना चाहते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Two government school teachers were shot dead by militants in Eidgah area of Srinagar on Thursday.This comes days after three people, including a prominent Kashmiri Pandit businessman, were killed in a series of attacks by suspected militants in Jammu and Kashmir. Watch the video for more information.