जम्मू कश्मीर का गुर्जर और बकरवाल समुदाय चरवाहों का वह समुदाय है जो सदियों से भेड़ बकरी और मवेशी पाल कर अपनी जिंदगी का गुजर-बसर करते हैं गर्मी के महीनों के दौरान यह समुदाय अपने जानवर चरागाह हूं और जंगलों में पालते हैं लेकिन कश्मीर में ठंड के मौसम की शुरुआत के साथ ही पशुओं और भेड़ बकरियों का चारा इस समुदाय के लिए सबसे बड़ी जरूरत होती है. इस वीडियो में देखें जम्मू का गुर्जर और बकरवाल लहरी क्यों मनाता हैं.