सेना जम्मू कश्मीर में आतंक का सफाया करने के लिए युद्धस्तर पर अभियान चला रही है. नतीजा आतंकियों की कमर टूटने लगी है. यही वजह है कि आतंकी संगठन अपनी स्ट्रैटजी बदल रहे हैं. अब आतंकी हैंडलर सुरक्षित ठिकानों से बैठकर सोशल मीडिया के जरिए कश्मीर में आतंक की दुकान चला रहे हैं. ये बिल्कुल नया ट्रेंड है. वे सोशल मीडिया पर फेक नाम से रहकर आतंकी हरकतों की जिम्मेदारी लेना और पाकिस्तान की करतूत को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. देखें वीडियो.
The army is running a war footing campaign to wipe out terror in Jammu and Kashmir. This is the reason why terrorist organizations are changing their strategy. They are taking the responsibility by a fake name on social media to hide the hands of Pakistan in terrorism. Watch video.