जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में झेलम नदी स्थित है. जहांगीर के दौर से पहले जम्मू के झेलम नदी के स्थान पर क्या था. यह बातें केवल कहानियों में ही दर्ज हैं. झेलम का मूल वैदिक संस्कृत नाम वितस्ता नदी और कश्मीरी नाम व्यथ न'द है, उत्तरी भारतीय उपमहाद्वीप में बहने वाली एक नदी है. यह भारत के जम्मू और कश्मीर प्रदेश में बहती है. झेलम सिन्धु नदी की एक प्रमुख उपनदी है. जम्मू के झेलम के किनारे छिपे हैं कितने रहस्य? जानिए.
Jhelum river is located in Anantnag of Jammu and Kashmir. The original Vedic Sanskrit name of Jhelum is Vitasta River and Kashmiri name Vyatha Na'd, a river flowing in the northern Indian subcontinent. It flows in the Jammu and Kashmir state of India. Many secrets are hidden on the banks of Jhelum in Jammu. Watch this report.