जम्मू के नरवाल इलाके में आतंकियों ने शनिवार को हमला कर दिया. इलाके में दो धमाके हुए हैं. जानकारी के मुताबिक इस विस्फोट में 7 लोग जख्मी हुए हैं. सूत्रों का कहना है कि 30 मिनट के अंतराल हाई इंटेंसिटी के दो ब्लास्ट हुए हैं. पहले विस्फोट करीब 11 बजे हुए. इसकी चपेट में आने से 5 लोग जख्मी हो गए हैं. वहीं दूसरा धमाका 11:30 बजे हुए. देखें वीडियो.
Terrorists attacked in Narwal area of Jammu on Saturday. There have been two blasts in the area. According to the sources, 7 people have been injured in this blast. Sources say that there have been two blasts of high intensity at an interval of 30 minutes.