उरी में सेना ने पाकिस्तानी आतंकवादी को पकड़ा है, उसने हाल में घुसपैठ की थी. घटना 18 सित्मबर की है, हाल में उरी में घुसपैठ को नाकाम करने की कई घटनाएं हुई हैं. इस दौरान बताया जा रहा है कि पाकिस्तान से घुसपैठ कर रहे आतंकियों को रोकने के दौरान सुरक्षाबलों के चार जवान घायल हो गए हैं. सीमा पर भारी सुरक्षाबल तैनात हैं. दो दिन में ही तीन जगहों पर घुसपैठ की कोशिश नाकम की गई. इसमें एक घुसपैठिया मारा गया और सेना द्वारा पांच दिन में चार आतंकी ढेर किए गए हैं. आतंकियों की धरपकड़ - घुसपैठ और हथियारों की बरामदगी पर सेना आज प्रेस कांफ्रेस भी करने जा रही है. 15वीं कोर के कमांडर लेफिटेनेंट जनरल डीपी पांडेय ने आजतक से बातचीत मे माना कि घुसपैठ के पीछे पाक सेना का हाथ है. देखें ये वीडियो.
The Indian army has caught a Pakistani terrorist from the Line of Control (LoC) in the Uri sector of Jammu and Kashmir while another got killed during en encounter. Four soldiers are injured in an encounter with terrorists who infiltrated from across the Line of Control. The encounter broke out on Saturday night during a search operation by security forces after receiving specific inputs about the presence of terrorists in the area. This is the second infiltration bid this month in the Uri sector where three terrorists were killed in an encounter with security forces. On September 23, three terrorists were killed in an encounter during a search operation by security forces. A huge cache of arms and ammunition was also recovered from the terrorists. Watch this video for detailed information.