श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर पुलिस की बस पर सोमवार शाम आतंकी हमले में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. घटना में 12 जवान बुरी तरह घायल हो गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, जब पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पूरी करके जेवन स्थित पुलिस मुख्यालय लौट रहे थे, तभी घात लगाकर बाइक सवार आतंकियों ने बस को तीनों तरफ से घेर फायरिंग शुरू कर दी. हथियार न होने से पुलिसकर्मी दहशतगर्दों की इस फायरिंग का जवाब नहीं दे सके. साथ ही, यह बस बुलेट प्रूफ नहीं थी, इसीलिए हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को बचने का मौका नहीं मिल पाया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Two policemen were killed and 12 injured after terrorists fired upon a police bus near a police camp at Zewan on the outskirts of Srinagar in Jammu and Kashmir on Monday. Watch the video for more information.