साल के पहले ही दिन राजौरी में आतंकी हमला हुआ है. घटना अपर डांगरी गांव की है. करीब 50 मीटर की दूरी पर अलग-अलग तीन घरों में फायरिंग की गई. हमले में चार लोग मारे गए जबकि सात लोग जख्मी हुए हैं. आतंकी हमले के खिलाफ धांगरी में लोग प्रदर्शन कर रहे थे तभी वहां IED ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट में तीन लोग जख्मी हुए हैं.
There has been a terrorist attack in Rajouri on the very first day of the year. Four people were killed in the attack while seven people were injured. People were protesting against the attack when the IED blast took place there.