कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास सेव शारदा कमेटी ने शारदा पीठ की पूजा का आयोजन किया. यह पूजा किशन गंगा के किनारे पर केरन सेक्टर में हुई है. दरअसल, शारदा पीठ कश्मीरी पंडितों का एक धार्मिक स्थल है, जो पीओके के अंदर आता है. लिहाजा पिछले कई सालों से कश्मीरी पंडित शारदा पीठ जाने के लिए गुहार लगा रहे हैं.