जम्मू-कश्मीर में सोपोर के जालूर इलाके के पानीपोरा जंगल में सोमवार को सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली. सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मार गिराया गया. बताया जा रहा है कि दहशतगर्दों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई. मारा गया आतंकी पाकिस्तान का है. कश्मीर पुलिस ने खुद ट्वीट कर मुठभेड़ की जानकारी दी. मारे गए आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान के लाहौर के हंजल्ला के रूप में हुई है. आतंकी के पास से एक राइफल, 5 मैग्जीन और साथ ही गोला बारूद भी बरामद किया गया है. देखें पूरी खबर.
Security forces killed a Pakistani terrorist in an encounter in the Panipora forest of Sopore, Jammu Kashmir. Kashmir Police gave information about the encounter on Twitter. A rifle, 5 magazines, and ammunition have been recovered from the terrorist. Watch the full news.