दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के राख मोमिन इलाके में शनिवार देर शाम आतंकियों ने गोलाबारी कर दी. इस फायरिंग में में दो गैर-स्थानीय मजदूर घायल हो गए. उन्हें पास ही के अस्पताल में भर्ती कराया गया. ये वारदात अनंतनाग के राख मोमिन इलाके का है जहां रात में आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी और दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
Jammu Kashmir has witnessed terrorist attack in district Anantnag where after incessant firing two migrant labourers were injured and admitted in hospital. Watch this video for detailed information.