कश्मीर में बहार के मौसम ने दस्तक दे दी है. लंबी सर्दी के बाद किसानों ने मौसम का रुख कर लिया है.अब हर तरफ हरियाली देखी जा रही है. दरसल, मार्च के महीने में सूखे पड़े पेड़ों पर फूल आ जाते हैं, इसी से बहार की शुरुआत होती है. इस वक्त कश्मीर में वादियों में खूबसूरती फैलती नजर आ रही है. इस महीने में देश-विदेश से बड़ी संख्या में टूरिस्ट आ रहे हैं. आजतक संवाददाता अशरफ वानी ने कश्मीर के नागरिक से Almond Blossom के बारे में जाना जो कि बेहद खूबसूरत है. देखें क्या है Almond Blossom.