जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकवादियों ने रविवार को पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया. पुराने श्रीनगर के खानयार इलाके में हुए इस हमले में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर अरशीद मीर को कई गोलियां लगीं, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इलाज के दौरान अरशद शहीद हो गए. इस का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमें युवा पुलिस अफसर की हत्या पर आम लोग अपना दुख जता रहे हैं. इन तस्वीरों में लोग जम्मू कश्मीर पुलिस के सब इंस्पेक्टर अरशीद अशरफ मीर को विदाई दे रहे हैं. इस वीडियो में दर्द है. अपने अज़ीज़ को खोने के बाद की चीखें हैं और आतंकियों की कायरता के खिलाफ गुस्सा भी है. सब इंस्पेक्टर अरशीद अशरफ मीर को हाल ही में जम्मू-कश्मीर पुलिस में शामिल किया गया था. देखें ये वीडियो.
A police inspector was killed after unidentified militants attacked a police party in Khanyar area of Jammu and Kashmir's Srinagar on Sunday. Police inspector Arshid Ahmad received multiple bullet injuries and was shifted to a hospital. He later succumbed to his injuries. At about 1:35 pm, terrorists fired upon a police naka party at Khanyar resulting in injuries to PSI Arshid Ahmad of PS Khanyar. People have expressed resentment, anger and pain over this loss of young police official. Watch this video.