कश्मीर में हालात भयावह होते जा रहे हैं. टारगेट किलिंग की घटनाओं के चलते कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों का पलायन जारी है. ये कश्मीरी पंडित और सरकारी कर्मचारी घाटी से जम्मू आ रहे हैं. कश्मीरी पंडितों ने अपना दर्द और खौफ बयां किया. वह बोले कि इस बात की हमें निराशा है कि सरकार हमें बचाने में विफल रही है. वहीं दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को हाईलेवल मीटिंग बुलाई थी. इसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, जम्मू कश्मीर के डीजीपी, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे भी शामिल हुए. इस दौरान अमरनाथ यात्रा को लेकर भी मंथन किया गया. कश्मीर मुद्दे पर शाह की हाई लेवल मीटिंग में NSA से लेकर रॉ चीफ शामिल रहे. देखें ये वीडियो.
Union Home Minister Amit Shah chared a high-level meeting in Delhi over the recent spate of targetted killings in Jammu and Kashmir. The meeting was attended by the National Security Advisor, Ajit Doval, Army chief General Manoj Pandey, JK top cop Dilbaug Singh and the chief of the country’s foreign intelligence agency RAW, Samant Goel. Watch this video.